कोठी, बाराबंकी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरगावां में तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण यसएलडब्ल्यूएम यसेटस निर्माण पर ओडीएफ प्लस ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषयक पर राजगीर मिस्त्रियों को प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरगांवा के पंचायत भवन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण यसएलडब्ल्यूएम यसेटस निर्माण पर ओडीएफ प्लस ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषयक राजगीर मिस्त्रियों को प्रशिक्षक आशुतोष कुमार द्वारा राजगीर मिस्त्रियों को सही ढंग से समझा कर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि जो भी राजमिस्त्री हैं। वह सही ढंग से जिस काम में लगा दिया जाए। वह अपने हिसाब से सही ढंग से काम कराएं बिना नाप जोख के कतई काम न करें। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण 27 अप्रैल से शुरू है जो 29 अप्रैल तक चलेगा। गुरूवार के दिन नैडफ कंपोस्ट का निर्माण किया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी उमेश पटेल, ग्राम पंचायत सचिव दीपक वर्मा, प्रधान रजनी जयसवाल, प्रधान प्रतिनिधि अनिल जयसवाल, रामू गुप्ता, पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार खंड प्रेरक, राज मिस्त्री अमरचंद, सुभाष चंद्र, अमरीश, सर्वेश कुमार, शिवबरन, बलराम, ताहिर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।