www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 7:49 pm

Search
Close this search box.

तनुज पुनिया ने नगर में किया जनसंपर्क

बाराबंकी। अनुसूचित जाति विभाग मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आज रसूलपुर, बाढ़ियन टोला, बनवा, पल्हरी में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुमनकान्ती सिंह को जिताने की अपील की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान तनुज पुनिया के साथ नगर अध्यक्ष एवं प्रत्याशी के पति राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रदेश कांग्रेस के सचिव ज्ञानेश शुक्ला, महिला अध्यक्ष शबनम वारिस, अजीत वर्मा, इरफान कुरैशी, प्रीति शुक्ला, गुलफाम कुरैशी, मुनव्वर, कफील अहमद, इलियास अहमद, पुत्तन सलमानी, हसीब अहमद फरहान, सोनू, असद नौमानी, बब्बलू, अनिल रस्तोगी, सौरभ वर्मा, तस्लीमन खान, गुड्डू राइन, शशांक तिवारी सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।रामसनेहीघाट नगर पंचायत में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
बाराबंकी। नवगठित नगर पंचायत रामसनेहीघाट सत्ताधारी पार्टी भाजपा से महिला प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा पत्नी जवाहरलाल मैदान में हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी से विनोद कुमार सिंह उर्फ अंशु हैं। मैदान में उतरे हैं दलीय समीकरण में जनता के दिलों में कोई जगह नहीं बना पा रहा है। वर्षों से निर्दल प्रत्याशी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव जनता के बीच जाकर अपनी जगह-जगह पैठ बना ली है। निर्दल प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश यादव पूर्व में धरौली के ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं। जिनका समावेश नगर पंचायत में हुआ है। ऐसे में उनकी छवि जनता के बीच अन्य प्रत्याशियों की अपेक्षा कहीं अधिक है। काफी मजबूती के साथ दिखाई दे रहे हैं। पहला कारण तो उन का डॉक्टरी पेशा साथ ही मरीजों के साथ घर जैसा व्यवहार करते हैं। विनम्रता के साथ ही लोगों के पास पहचान पैसा हो या हो न हो मरीज को दवा देते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपनी ग्राम प्रधानी में एक तरफा इतिहास जनता ने दिया था। चुनावी क्रम में एकतरफा चुनाव जीत कर भारी मतों से प्रधान बने थे। चुनाव सामान्य वर्ग पर टिका हुआ है। भाजपा से पिछड़े वर्ग को टिकट मिलने से सामान्य वर्ग का मतदाता अगर डॉक्टर ज्ञान प्रकाश को वोट देता है तो ज्ञान प्रकाश यादव नगर पंचायत अध्यक्ष बन सकते हैं और ज्ञान प्रकाश यादव ही सामान्य वर्ग में काफी चर्चा भी हैं। दिन-रात उनके समर्थक वोट मांग रहे सामान्य वर्ग के साथ ही मुस्लिम समाज की वोट भी मिल जाएंगे। मुस्लिम समाज के मतदाताओं नूर मोहम्मद, उस्मान अली, साबिर अली सहित काफी संख्या में लोगों का कहना कि यह चुनाव स्थानीय लोग पार्टी स्तर पर नहीं देख रहे हैं जिससे साफ हो जाता है कि मुस्लिम समाज का मतदाता नाममात्र के लिए की पार्टी की तरफ जाएगा जैसा कि क्षेत्रीय सूत्रों से ज्ञात हो रहा के निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश व भाजपा प्रत्याशी के बीच ही चुनाव तय होगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table