रामनगर, बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मोहल्ला रामनगर तीन निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व चेयरमैन रामशरण की नुक्कड सभा आयोजित हुई। नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व चेयरमैन पाठक ने कहा कि आज चुनाव मे सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाकर केवल बरगला रहे है। ऐसा कोई मोहल्ला नही है जहा दर्जनो पत्थर न लगवाये गये भाई वह कार्य कहा है आपने मेरे कार्याे पर केवल पत्थर लगाकर सरकारी धन का धन का बंदरबाट किया गया।मेरे द्वारा 477 इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगे थे मेरे द्वारा पात्रो के करीब तीन हजार से अधिक राशन कार्ड बनाये गये।अभी विगत माह मे जिले स्तर सभी सभी नगर पंचायतो मे आने वाले आवास छपे थे उसमे रामनगर के नाम एक भी आवास और धन दर्ज नही था।फर्जी फोटो ग्राफी कराई गयी जबकि सच यह है उन्हे भोग विलास के आगे आप पात्रो की सूची भेजने का मौका ही नही मिला।समाजसेवी हरिशंकर शुक्ल कहा कि आजादी के बाद से नगर मे यदि आज प्रकाश जल इण्टर लाकिग खडन्जा शमशान घाट जो कुछ भी दिखाई पड रहा है वह सब रामशरण पाठक ने किया है।नगर के हित उनसे अच्छा कोई प्रत्याशी नही है।मोहम्मद मुस्लिम ने अपनी बात रखते हुये कहा कि बदलते लम्हे उन्ही का सलाम करते है जो एक पल मे सदियो का काम करते है।विकास पुरुष के चुनाव चिह्न रिक्शे पर मुहर लगाकर भारी बहुमत से विजयी बनाये।पूर्व अध्यापक देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि चुनावी दौर मे जो लायक हो उसके पक्ष मे मतदान करे। जिसमे आप सभी ने रामशरण पाठक का कार्यकाल सबसे अच्छा देखा और पाया है उनका कोई सानी नही है विकास न्याय सुरक्षा के मामले मे यह शेर है। इसलिये आप रिक्शे के खाने पर मोहर लगाकर इन्हे विजयी बनाये। मोहम्मद रईश ने कहा कि पाठक जी के पास कोई भी कभी पहुचा तो उन्होने उसकी पीडा कम करने का काम किया। उनका कोई सानी नही है। शिक्षक घनश्याम शर्मा ने कहा कि आज अपनी कमजोरियो को छिपाने के लिये लोग तरह तरह से बरगलाने का काम कर रहे है।पाठक जी को कुछ लोग दादा बता रहे है दादा तो वह चहुमुखी विकास कार्याे के दादा है आज जो भी नगर मे है वह सब पाठक के समय मे हुआ है आप भी अपनी खूबिया बताये।जनता अपने प्यार का हिसाब माग रही है अब वह बरगला रहे है यह जनता है सब जान और देख रही है। सरस्वती विद्मा मंदिर के प्रबन्धक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि जनता के धन से नोयडा मे फ्लैट और लखनऊ मे जमीन खरीदी गयी। रामनगर मे विकास के कार्य तो दिखाई नही पड रहा है किसी को दिखाई पडता हो तो वह मुझे टोकने का हक है। संचालन डा.श्री शुक्ल ने कहा कि हमारा चुनाव तो जनता लड रही है कुछ लोगो का चुनाव वियर बार और होटल लड रहे है। सभा को सम्बोधित करते हुये बीरेन्द्र बाबू ने कहा कि विकास पुरुष के रुप मे पाठक का नाम ही आज तक दर्ज है इतना ही नही वह क्षेत्र जिला और यू पी स्तर पर भी नगर की शान है। इस सभा मे कन्हैया लाल गुफ्ता दुरानी तिवारी प्रमोद कुमार शुक्ला राजू सोनी सहित सम्भ्रान्त जन मौजूद रहे।