www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 5:08 pm

Search
Close this search box.

जीवात्मा को परमात्मा से मिलाने का काम करते हैं ‘‘संत-महात्मा’’: सतीश

रामनगर, बाराबंकी। संत महात्मा जीवात्मा को परमात्मा से मिलाने का काम करते हैं जिससे मनुष्य को सद्गगति की प्राप्ति होती है।उक्त बताते  बाबा जय गुरुदेव संगत के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र यादव ने ग्राम गगियापुर मैं रंजीत वर्मा गुड्डू व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण मुरारी वर्मा के संयोजन में आयोजित विशाल सत्संग समारोह में कही। उन्होंने कहा कि धर्म व अध्यात्म आत्मा से जुड़ा हुआ है इसलिए यह कभी समाप्त नहीं होता है जो सारे प्राणियों पर लागू होता है उसे सनातन कहते हैं जैसे सूरज का ताप वर्षा का पानी गरीब अमीर में विभेद नहीं करता है इसलिए मानव तन धन व ऐश्वर्य पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए यह सब नश्वर होते हैं तुलसी कबीर मीरा रविदास सहित तमाम संतो महापुरुषों का उदाहरण देते हुए कहा कि इनका सारा जीवन समाज की भलाई के लिए समर्पित रहा है। उपस्थित सभी सत्संग प्रेमियों से कहा कि आप सभी लोग अपने जीवन में मांस मदिरा का प्रयोग ना करें तथा शुद्ध शाकाहारी बने क्योंकि मानव शरीर परमात्मा का बनाया हुआ मंदिर है जिसे श्मशान घाट न बनने दें।
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सिद्धांत पटेल पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य जैसीराम वर्मा, प्रधान सतेंद्र कुमार, शिव कुमार वर्मा, पूर्व प्रधान संजय वर्मा शिव शांत वर्मा विद्या प्रसाद वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य झब्बू लाल रावत, डॉ.अवध राम वर्मा, डॉ.ओपी वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, सहकारी समिति नहरवल के अध्यक्ष ज्ञानेश वर्मा, मुन्नी देवी, प्रदीप बर्मा, मुरली सहित भारी संख्या में सत्संग प्रेमी महिला व पुरुष मौजूद रह

 

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table