उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जानेवालेतीर्थयात्रियों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामनेआया है। तीर्थयात्रियों को चार धाम दर्शन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी सहित देश के अन्य राज्यों सेआनेवालेतीर्थयात्रियों को दर्शन को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। केदारनाथ मेंउमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखतेहुए शनिवार 27 मई तक नए पंजीकरणों पर रोक लगा दी गई है। धाम के लिए 31 मई तक रोजाना 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है। चार धाम यात्रा पंजीकरण नोडल अफसर योगेश गंगवार ने बताया कि, केदारनाथ के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक लगाई गई थी। अब इस रोक को 27 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। चारों धामों मेंअब तक 15 लाख श्रद्धालुदर्शन कर चुके हैं। सबसेज्यादा 5 लाख श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं।
Author: cnindia
Post Views: 2,574