अलीगढ़ नुमाइश मैदान के कृष्णांजलि सभागार में कल शनिवार को शहर की नई सरकार शपथ लेगी। भव्य कार्यक्रम के बीच प्रशांत सिंघल 6वेंमेयर के रूप मेंशपथ लेंगे। मेयर के साथ 90 पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे। नगर निगम नेतैयारियों को पूरा कर लिया है। 1500 लोगों के बैठने व्यवस्था कृष्णांजलि सभागार मेंकी गई है। प्रभारी एवं गन्ना मंत्री भी शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे। कृष्णांजलि सभागार मेंशनिवार सुबह 10 बजेसेशपथ ग्रहण कराई जाएगी। मेयर प्रशांत सिंघल के मंडलायुक्त नवदीप रिणवा शपथ दिलाएंगे । इसके अलावा मेयर प्रशांत सिंघल सभी निर्वाचित 90 पार्षदों को शपथ दिलाएंगे । 18-18 पार्षदों को पांच बार मेंशपथ दिलाई जाएगी। पार्षदों को मंच पर बैठनेके लिए प्लेटफार्मबनाया गया है। शपथ ग्रहण मेंनिवर्तमान मेयर मो. फुरकान, पूर्वमेयर शकुंतला भारती, आशुतोष वार्ष्णेय व सावित्री वार्ष्णेय को नगर निगम नेआमंत्रित किया है। मेयर व पार्षदों के परिवार वालों के बैठनेके लिए अलग दीर्घा बनाई गई है। गणमान्य लोगों के लिए अलग दीर्घाहै। इसमेंसभी जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मेयर प्रशांत सिंघल के मुरादाबाद के रिश्तेदार मेयर भी समारोह मेंशामिल होंगे। प्रभारी एवं गन्ना विकास मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे परंपरा के अनुसार नगर आयुक्त अमित आसेरी भाजपा के मेयर प्रशांत सिंघल को शपथ ग्रहण के बाद लाल गाउन व गदा भेंट करेंगे। लाल गाउन व गदा देनेकी परपंरा रही है। गाउन पहननेके बाद मेयर प्रशांत सिंघल के पास सभी संवैधानिक अधिकार स्वत: हस्तांतरित हो जाएंगे एं । नगर निगम की बोर्ड व कार्यकारिणी की बैठक में मेयर को यह गाउन पहनना पड़ता है।