प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर 01 जून को जवाहर भवन में आयोजित होने वाले स्वनिधि महोत्सव के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन में खुशहाली लाई है। लोग सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यह योजना प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच एवं अन्त्योदय की भावना को परिलक्षित करती है। कि किसी प्रकार एक छोटा सा स्ट्रीट वेण्डर भी शासकीय सहायता से अपना स्वरोजगार स्थापित कर सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकता है। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार को निर्देश दिए कि स्वनिधि महोत्सव के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए इसे पूरी भव्यता से आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऋण प्राप्त लाभार्थियों को सरकार की आठ केंन्द्रीय योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाना है। ऐसे में सम्बन्धित सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए उनके स्टाल लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि स्वनिधि महोत्सव में स्ट्रीट वेण्डर एवं उनके परिवारों के लिये निःशुल्क हैल्थ कैम्प का आयोजन करें। जिलाधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया है। कि वह 1 जून को निर्धारित समय व स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर योजना का लाभ उठाए। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्वनिधि महोत्सव नगर निगम जवाहर भवन में मनाया जायेगा। जिसमें रेहड़ी पटरी वालों को 10 हजार का ऋण प्रदान किया जायगा, जिसे समय से अदा करने पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि जिन्होंने 10 हजार के ऋण भुगतान कर दिया है। उन्हें 20 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 20 हजार रूपये के ऋण की अदायगी करने वालों को 50 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा। डिजीटल लेनदेन करने पर 1200 रूपये तक का वार्षिक कैशबैक प्राप्त होगा। योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स आधार कार्ड, बैंक की पासबुक व 2 पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर अवश्य आएं। इस बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह, एलडीएम, ईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।