www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 6:14 pm

Search
Close this search box.

यूनिवर्सिटी वीमेन्स पॉलिटेक्निक द्वारा सफल उद्यमिता पहल कार्यक्रम का आयोजन

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी विमेंस पॉलिटेक्निक द्वारा छात्राओं के बीच व्यावसायिक उपक्रमों के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्यमिता पहल का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ‘पोशाक डिजाइन और परिधान प्रौद्योगिकी’ डिप्लोमा पाठ्यक्रम ने छात्राओं को डिजाइन और विपणन में अत्याधुनिक कौशल से लैस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विमेंस पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल डॉ सलमा शाहीन ने कहा कि कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स से नौ स्टार्ट-अप उभर कर सामने आए हैं और अब वे प्रतिष्ठित ‘उद्यम’ पोर्टल पर पंजीकृत हैं। सिदरा बिलाल की ‘एवर ब्लूम’ जो हाथ से आकर्षक पेंट, मुद्रित और रंगे हुए कपड़े पेश करती हैं जैनब मोइन का ‘नेपस्टार’, बच्चों के लिए आरामदायक और कार्यात्मक नरम तकिए और कुशन बनता हैय आशी शर्मा का ‘किड्स रैंप’, बच्चों के लिए पार्टी वियर ड्रेसेस में विशेषज्ञता रखता है, और शिरीन कमाल की ‘डॉली की कोठरी’ है जो कस्टमाइज तरीकों के साथ सस्ती कीमतों पर सुंदर बार्बी गुड़िया के कपड़े का एक महत्वपूर्ण गंतव्य है। सारा खान का ‘ट्विर्ल्स एंड कर्ल्स’ हेयर एक्सेसरीज बाजार को लक्षित करता है, जबकि लाइबा की ‘बीडेड ब्यूटी’ ट्रेंडिंग बीडेड और फैब्रिक ज्वेलरी प्रस्तुत करती है। सुबूही का ‘हिजाबी’ ब्रांड लड़कियों और महिलाओं के लिए रेडी-टू-वियर फैंसी हिजाब प्रदान करता है, और तैयबा अनम का ‘एथनिक पोशाक’ डिजाइनर दुपट्टों पर केंद्रित है। इसके अतिरिक्त, शाइस्ता ने ‘ब्यूटीफुल’ नाम से अपना बुटीक स्थापित किया है। इन स्टार्ट-अप्स की सफलता का श्रेय डॉ. शीबा मंजूर, ओएसडी और शिक्षकों सादिया नईम, फौजिया खान और इकरा सलीम के मार्गदर्शन को दिया जा सकता है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table