अलीगढ़।उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है। कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत समस्त पात्र किसानों को लाभ दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 10 जून तक शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। यशराज सिंह ने बताया कि 29 जून तक 472 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये गये। जिसमें से 2253 किसानों की समस्याओं की ई-केबाईसी से सम्बन्धित थी। जिसमें से 1040 मौके पर ही ई-केबाईसी कर दी गई। भू-अभिलेख से सम्बन्धित कुल 2772 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु किसानों के अभिलेख लेकर लेखपाल के माध्यम से राजस्व विभाग को उपलब्ध करा दिये गये हैं। आधार सीडिंग से सम्बन्धित 3185 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 1559 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक में खाते खुलवाकर करा दिया गया तथा ओपन सोर्स लंबित पंजीकरण हेतु 1479 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 321 के जन सेवा केन्द्र के कर्मचारी द्वारा पीएम किसान की वेबसाइट से मौके पर ही खतौनी अपलोड कर समाधान करा दिया गया। नये ओपन सोर्स पंजीकरण के लिए 2070 कृषकों के अभिलेख प्राप्त हुये, जिसमें से मौके पर ही 430 कृषकों के जन सेवा केन्द्र के कर्मचारी द्वारा पीएम किसान की वेबसाइट पर अभिलेख अपलोड कर नये पंजीकरण किये गये। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो किसान किसी समस्या के कारण पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित हैं, वह किसान अपनी पीएम किसान आईडी आधार कार्ड की प्रति, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता संख्या, खतौनी की प्रति सहित शिविर में उपस्थित हों, उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।