सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कस्बा बदोसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट राम प्रताप मिश्रा एलएराम तीरथ गौतम वार्ड बॉय त्रिभुवन सिंह एएनएम कौशल्या देवी एलटी शुभम् अवस्थी धीरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में कुल 30 मरीजों की जांच करके उनमें सर्दी जुकाम बुखार से संबंधित दवाओं का वितरण किया गया।
इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में डॉ अन्विता पांडे वार्ड बॉय राजबहादुर की मौजूदगी में 25 मरीज देख कर के उनमें दवाओं का वितरण हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में डॉक्टर जगदीश की मौजूदगी में 35 मरीज देखे गए ।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही साथ सर्दी जुखाम बुखार तथा मच्छर जनित बीमारियां तेजी के साथ अपने पांव पसार रही हैं। इसलिए आप सभी को साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही मच्छरों से बचने के लिए पूरे बाँह वाले कपड़े पहनना, घरों में पुराने टायरो डब्बों गमलो में पानी न एकत्रित होने देना व रात में मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। सुरक्षा के उपायों में उबला हुआ पानी पीना अपने बुखार आने की बार-बार शिकायत होने पर अपनी जांच अवश्य कराना समय पर उपचार हो सके, इसलिए आवश्यक है। यदि कहीं पर भी स्वास्थ संबंधी कोई समस्या हो तो चिकित्साधिकारी को समय रहते सूचित कहना चाहिए। जिससे शीघ्र समस्या का समाधान किया जा सके। इस अवसर पर चिकित्सकों के अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।