सूरतंगज/रामनगर, बाराबंकी। ब्लॉक सूरतंगज के सभागार परिसर पर सोमवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जल जीवन मिशन के तहत आयोजित ब्लॉक स्तरीय जन जागरुकता कार्यशाला में पच्चीस ग्राम प्रधान प्रशिक्षित किए गए।प्रशिक्षण में पेयजल गुणवत्ता बनाये रखने,पानी के बेहतर रख-रखाव से संबंधित अनेकों जानकारी दी गई है।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ एडीओ कापरेटिव आसाराम वर्मा के संग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामकिशोर वर्मा ने दीपप्रज्वलित कर किया है। वहीं संचालन सुरेंद्रप्रताप सिंह ने करते हुए कहा है,कि आज के दौर में पेयजल का महत्व बताने की आवश्यकता नहीं है। बस सभी को इतना समझ होना चाहिए कि शुद्ध पेयजल के बिना जीवन की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक जिले के प्रत्येक घर को नल से जल पहुंचाने का है।जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। जहां स्वच्छता होगी वहां उन्नत होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल से हमारे बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा। जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक लोगों को जानकारियां प्रदान की। वहीं साथियों की टीम को गांव के ओर रवाना किया गया है। ये टीम ब्लॉक के सभी राजस्व गांव में जाकर पानी की जांच की जागरूकता अभियान चलाकर गांव से पांच पांच महिलाओं को जल जांच कर सिखाने का काम करेगी।वहीं ग्राम प्रधान आनंद सिंह और अनूप सिंह ने भी उपस्थित लोगों को जल संचय एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। जिला परियोजना समन्वयक सोनू सैनी सहायक जिला परियोजना समन्वयक संतोष गुप्ता, प्रेरक रामाकांत, परवेज आलम, सीता सिंह, अनुज प्रताप सिंह, मनोज सैनी, अतुल सिंह, शिवम विकास सिंह,जल जांच कर्मी उत्तम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।