www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 1:54 am

Search
Close this search box.

दोष पाया जाता है तो मैं स्वयं फांसी पर चढ़ जाऊंगा: बृजभूषण शरण सिंह    

रामनगर, बाराबंकी। जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा के ऑडीटोरियम में आज दोपहर 1रू00 बजे कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या मे होने वाली चेतना महारैली के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। बृजभूषण सिंह ने कहा कि उनका बाराबंकी से बहुत पुराना संबंध है। उन्होंने आगे कहा कि सभी सरयू की बाढ को अच्छे से जानते हैं। वे एक साधारण परिवार में जन्मे सुख-दुख दोनों को उन्होंने देखा है और संघर्षों से लड़ा है। पहली बार मैं सात दिन के लिए जेल गया। मेरा ही घर गिराया गया और मुझे ही उसमें दोषी बनाया गया ।ब्रज भूषण सिंह ने कहा कि गरीब और शरीफ को मत सताना लेकिन जो अन्याय करे उससे टकरा जाना ही न्याय कहता है ।उन्होंने एक कविता पढी-ष्आंधियां जहां उमंग नहीं भरती हैं,छातियाँ जहां संगीनों से डरती हैं ।शोणित के बदले अश्रु जहां बहता है वह देश कभी स्वाधीन नहीं रहता है।
उन्होने कहा मेरे ऊपर जब आरोप लगाया गया तो मैंने कहा कब हुआ ?किसके साथ हुआ? कहां हुआ? सांसद ने कहा कि मैं रघुकुल की परंपरा का अनुयायी हूं। मेरे प्राण भले चले जाएं किंतु वचन नहीं जाता है। जो मैंने पहले कहा था वह आज भी कह रहा हूं कि मेरे ऊपर यदि एक भी दोष पाया जाता है तो मैं स्वयं फांसी पर चढ़ जाऊंगा ।उन्होंने कहा कि मेडल धोने से मुझे फांसी नहीं होगी यदि कोई साक्ष्य है तो उसे पुलिस को दो । उन्होंने आल्हा की एक लाइन पढ़ते हुए कहा कि ष्एकय जियरा कय ऊदल पर चमकय  तीन लाख तलवारष्। लेकिन अगर फर्जी कोई आरोप लगाता है मेरे निकलने पर सब तलवारें म्यान में आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपों से नेता ,नौजवान, संत ,अधिकारी कोई भी सुरक्षित नहीं है ।खिलाड़ी हमारे घर के बच्चे की तरह थे।यही लोग कुछ दिन पहले मुझे भगवान कहते थे। जिस समय हमने कुश्ती का प्रभार संभाला था उस समय भारत का स्थान अट्ठारहवें स्थान पर था,आज दुनिया में टाप पांच में भारत हो गया है । मेरे कार्यकाल में 5 मेडल कुश्ती में मिले। उन्होंने कहा कि यदि सक्षम व्यक्ति अपने सामने अन्याय और अधर्म होते हुए देखता है तो उसे भी पाप लगता है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय का आभार प्रकट करते हुए 5 मार्च को जनचेतना रैली अयोध्या में पहुंचने की अपील की। गाजियाबाद जनपद के लोनी विधानसभा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, बहराइच के जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी अरुनबीर सिंह, श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा, गोंडा से घनश्याम शर्मा, रामनगर के पूर्व विधायक शरद अवस्थी, रामनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरतगंज कुंवर आशीष सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरतगंज ज्ञानू सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरतगंज लल्लू सिंह, रेडलई ब्लाक प्रमुख मंटू सिंह ने बृजभूषण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभा को भारतीय किसान यूनियन भदौरिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाकिम सिंह ,खालिद कैसरगंज ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन शीतला बख्श सिंह ने किया । इस अवसर पर विवेक सिंह,  अनूप सिंह, अमित सिंह दौलतपुर, कप्तान सिंह, मोनू सिंह, वीरेंद्र सिंह ,सभाजीत सिंह,ओंकार सिंह, विशाल सिंह तोमर, शिवराम चैहान, आशीष सिंह, मंडल अध्यक्ष महादेवा शैलेंद्र प्रताप सिंह ,निरंकार सिंह, रवि सिंह ,भानु सिंह, कुलदीप सिंह, ओमनारायण सिंह, अक्षत सिंह, प्रभात सिंह, पप्पू सिंह, ओमकार सिंह, अमित अवस्थी कमलेश अवस्थी, विजय सिंह, गोपीचंद वर्मा, सुधाकर सिंह, सतीश वर्मा, महेश मिश्रा,  राघवेंद्र सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table