www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

23/11/2024 1:56 am

Search
Close this search box.

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शिविर का हुआ आयोजन

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की मंशानुरूप एवं श्री रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में दिनांक-31.05.2023 को जिला कारागार में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार के अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस शिविर में श्रीमती नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बन्दियों को तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुये बताया गया कि आज के समय में युवाओं के लिए तंबाकू का सेवन करना एक फैशन बनता जा रहा है। लेकिन तंबाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। अगर इस पर कंट्रोल न किया जाए तो ये आपकी जान भी ले सकता हैं। तंबाकू का सेवन शरीर में समस्याओं के अलावा कुछ देता ही नहीं है। तंबाकू का सेवन मुंह, गला, फेफड़ा, गला, कंठ, खाद नली, गुर्दे आदि स्थानों में कैंसर पैदा कर सकता है। फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है। फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा उन लोगों को रहता है जो स्मोकिंग करते हैं। स्मोकिंग के कारण फेफड़े की कार्यप्रणाली बुरी तरह से प्रभावित होती है और वह धीरे-धीरे कैंसर की चपेट में भी आ जाता है। इसलिए तंबाकू का सेवन और स्मोकिंग करने से बचें। इसके पश्चात् श्रीमती नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बन्दियों को तम्बाकू का सेवन न करने शपथ दिलायी गयी और बन्दियों ने तम्बाकू खाने से होने वाले दुष्परिणामों को एक सादे कागज पर अंकित किया और भविष्य में तम्बाकू न खाने की शपथ ली। इस अवसर पर डिप्टी जेलर श्री मनीष कुमार सिंह, डिप्टी जेलर श्रीमती उर्मिला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जेल विजिटर शरद कुमार उपाध्याय एवं कनिष्ठ लिपिक मो0 सलमान उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table