थाना पालीमुकीमपुर के गांव पनेहरा में पशुओं से फसल बचानेके लिए खेतों में लगाये गये झटका मशीन के तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से हुए हंगामा की सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया है। गांव पनेहरा निवासी 52 वर्षीय अनवर खान पुत्र इश्तियाक अपने खेत पर पानी लगा रहेथे। बराबर में ही पप्पूलाला पुत्र रामसनेही निवासी ग्राम पनेहरा थाना पाली मुकीमपुर का खेत था। उसने अपने मक्का के खेत की देखभाल पशुओं से करने के लिए खेत के चारों तरफ तारबंदी करके उसमें इलेक्ट्रिक करंट छोड़ रखा था। बिजली करंट से अनजान किसान अनवार के शरीर तार टच हो गया। करंट लगने से अनवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर परिवार के लोग आ गए। विरोध करने लगे। सूचना पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी मौके पर आये और शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्ट मार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।