www.cnindia.in

become an author

26/12/2024 9:02 pm

देश के पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण कॉन्क्लेव का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण कॉन्क्लेव का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शिनी एवं कन्वेंशन सेंटर प्रगति मैदान में किया। स्थित प्रशिक्षण कॉन्क्लेव में देशभर के सिविल सर्विसेज प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस प्रदर्शिनी में 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने कॉन्क्लेव में भाग लिया। एक अधिकारी ने बताया कि सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए क्षमता निर्माण विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। साथ ही कॉन्क्लेव का उद्देश्य सिविल सेवकों के प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करना था। केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थानों और अनुसंधान संस्थानों सहित अन्य प्रशिक्षण संस्थानों के 1500 से अधिक प्रतिनिधियों ने कॉन्क्लेव में भाग लिया था। इसके अलावा केंद्र सरकार, राज्य सरकार के अधिकारी भी शामिल हुई थे। कॉन्क्लेव में कई प्राइवेट क्षेत्र के विशेषज्ञ भी शामिल हुए थे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table