www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 9:23 pm

Search
Close this search box.

डंफरों से दो युवकों की हो चुकी है मौत,जिम्मेदार बने अंजान’

रामनगर, बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के वाजिद पुर में एक पखवाड़े से मानकों को ताक पर रखकर मिट्टी खनन किया जा रहा है।खनन पर दो जेसीबी तथा एक पुकलैंड से ट्रालियों और डंफरों मे ओवरलोड मिट्टी भरकर बेची जा रही है।तीन गांव के बीच से होकर तेज रफ्तार में डंफर और ट्रैकटर गुजर रहे। धूल और मिट्टी से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। बिन्दौरा सहादत गंज मार्ग पर धूल के कारण राहगीरों का आवागमन दूभर हो गया। ट्रैक ट्रालियों और डंफरों पर किसी भी प्रकार की पन्नी या तिरपाल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है।खनन स्थान पर खनन से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है।रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील रामनगर क्षेत्र में दो अलग अलग दुर्घटनाओ में दो युवक डंफरों के कुचलने से अकारण मौत के गाल में समा चुके है।कई प्रमुख अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए बैठे है।विदित हो की बीते एक पखवाड़े से मसौली थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में मिट्टी खनन का कार्य मानक विहीन तरीको से किया जा रहा है।खनन पर दो जेसीबी तथा एक पुकलैंड से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है और कृषि कार्यो में प्रयोग की जाने वाली ट्रैकटर ट्रालियों का उपयोग व्यवसायिक वाहनों के रूप में करके मिट्टी भरकर इधर उधर बेचा जा रहा है। डंफरों मे मात्रा से अधिक मिट्टी भरी जा रही है जिससे गांव का खडंजा बुरी तरह से छति ग्रस्त हो गया है तो सड़को की भी दुर्गति हो रही है।तीन गांव के बीच से तेज रफ्तार में सैकड़ों डंफरों गुजरते है। जिससे राहगीरों और ग्रामीणों के साथ दुर्घटना घटित होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।डंफरों और ट्रालियो पर किसी भी प्रकार की पन्नी या तिरपाल का प्रयोग नहीं किया जा रहा है जिससे सड़क पर चलते समय भीषण धूल का गुब्बार उड़ता रहता है।आवागमन कर रहे राहगीरो के साथ धूल और मिट्टी के कारण दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है।खनन स्थान पर खनन से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है।हालांकि धूल और मिट्टी से किसानो की मेन्था की फसले भी बर्बाद हो रही है।डंफरों के कुचलने से तहसील रामनगर क्षेत्र में दो अलग अलग दुर्घटनाओ में दो व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है।फिर भी जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे है।वहीं इस संबंध में आरटीओ बाराबंकी ने बताया की ओवरलोड डंफरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। हम लोकेशन संबंधित अधिकारियों की टीम को बताकर ओवरलोड डंफरों पर जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।वहीं ट्रैकटर ट्रालियों के व्यावसायिक प्रयोग पर कहा की इस प्रकार की ट्रैकटर ट्रालियों पर भी कार्यवाही की जायेगी।इस संबंध में वार्ता हेतु दूरभाष के माध्यम से खनन अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन को रिसीव करना उचित नहीं समझा गया और फोन काट दिया गया।वहीं इस संबंध में दूरभाष के माध्यम उपजिलाधिकारी सिरौलीगौशपुर विश्वामित्र सिंह तथा मसौली थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक तिवारी को संपर्क किया गया लेकिन किसी कारण फोन रिसीव नहीं हो सका। अब देखने वाली बात होगी की खबर प्रकाशित होने के बाद कार्यवाही होती है या नहीं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table