जनपद हरियाणा क्षेत्र निवासी सत्यपाल पुत्र प्यारेलाल गयासपुर कन्नौज हाल पता कुरुक्षेत्र गुरुवार की सुबह अपनी आंखों का इलाज एवं जांच कराने के लिए ट्रेन में सवार होकर अलीगढ़ आया था तीन के गेट पर अधिक भीड़ होने पर वह उतर रहा था तभी अचानक ट्रेन चल दी जिस से प्लेटफार्म से उसका पैर रिगड़ गया जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उपचार के लिए आरपीएफ कांस्टेबल जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आया जहां उसका उपचार जारी है घटना की जानकारी घायल ने खुद दी बताया कि मैं कई दिनों से शरीर से परेशान था डॉक्टर के इलाज एवं जांच के दौरान आंखों का उपचार कराने के लिए अलीगढ़ आया था।
Author: cnindia
Post Views: 2,149