दरियाबाद, बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के जिला अध्यक्ष रामनारायण यादव द्वारा उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कुछ सामाजिक मुद्दों को लेकर मांग उठाई गई। जिसमें पूरे पंडित मजरे टांडा में काली माता मंदिर को जो सार्वजनिक ग्राम सभा द्वारा स्थापना कराई गई। उस पर कुछ दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं तथा जिन का पुश्तैनी मार्ग है। उसको कुछ अवैध लोग कब्जा कर रहे हैं ग्राम सभा लोनियन पुरवा व महाराजगंज की जमीन वरासत करने के लिए 3 लोगों का नाम दर्ज होना चाहिए। जबकि लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगा दी गई है। सावित्री देवी पत्नी रामकिशन निवासी पुरे चेतई का पुरवा मजरे अमहिया की है। जिसकी गाटा संख्या 565 594 आदि के पति राम किशन व रामदास के नाम दर्ज है। उसी की जमीन पर करीब 70 पेड़ लगे हैं। आम नीम अन्य पेड़ है जिसकी गाटा संख्या में खड़ी फसल सरसों कीफसल विपक्षी द्वारा काट ली गई है। जिससे विपक्षी जनों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसका निस्तारण कराया जाए गंगा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राम पलटन पांडे निवासी ग्राम धनौली मिश्र मूल निवासी हैं। जिनकी गाटा संख्या 214 जो मुकदमा न्यायालय श्रीमान जी के समक्ष विचाराधीन है। ग्राम सभा द्वारा जबरन पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसे तत्काल रोका जाए आदि मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट को ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने वालों में युवा जिला अध्यक्ष आरडी रावत जिला महासचिव दिनेश कुमार रावत तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें जिला प्रभारी आफताब आलम की भूमिका रही।