सतरिख, बाराबंकी। खेत मे निराई कर रही पत्नी के करण्ट की चपेट मे आने पर उसकी चीख सुनकर उसे बचाने दौड़े पति ने पत्नी को तो करण्ट से बचा लिया लेकिन स्वयं करण्ट की चपेट में आकर जख्मीं हो गए। परिवारीजन जब पति को लेकर सीएचसी पहुंचे तो चिकित्सकों ने उन्हे मृत्य पाया। खबर गांव पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया।मामला थाना सतरिख के ग्राम देवियापुर मजरे सहेलिया का है जहां राम लखन अपने खेत मे सुबह-सुबह निराई कर रहे थे उनके साथ उनकी पत्नी सावित्री भी मौजूद थी। इसी दरम्यान खेत में लगे पोल मे बिजली का करण्ट उतर आया। जिससे जैसे ही सावित्री ने अचानक पोल को छुआ तो उसमे मौजूद करण्ट ने उन्हें चिपका लिया पत्नी की चीख सुनकर उसे करण्ट की चपेट से छुड़़ाने के प्रयास में रामलखन स्वयं पोल में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उतर आए करण्ट की चपेट में आ कर जख्मीं होकर अचेत हो गए। जानकारी मिलने पर रामलखन का पुत्र उदय भान सहित अन्य ग्रामीण रामलखन को लेकर सीएचसी सतरिख ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच में पाया कि उनकी मौत हो चुकी है। जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। उदय भान ने घटना की जानकारी सतरिख पुलिस को दी है।