www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 1:54 am

Search
Close this search box.

प्रथम सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम का एसपी दिनेश कुमारा ने किया उद्घाटन

फतेहपुर, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों के मुख्य मार्गों, चैराहों, बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में  दिनांक 23.08.2023 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना फतेहपुर में जनपद बाराबंकी का प्रथम सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन कर सम्बन्धित को सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रघुवीर सिंह, चेयरमैन नगर पंचायत फतेहपुर, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत फतेहपुर, ग्राम प्रधान, गणमान्य नागरिकगण, मीडियाकर्मी, प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर व प्रभारी निरीक्षक मो0पुर खाला एवं अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहें। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ग्राम प्रधानों को अपने-अपने पंचायत के गांवों के प्रवेशध्निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया जिससे जनता में सुरक्षा का भाव पैदा हो सके तथा आसमाजिक तत्वों के क्रियाकलापों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। इसके साथ ही जनपद के अन्य थानों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जन सहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा थाना फतेहपुर की तरह ही कण्ट्रोल रुम स्थापित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिससे व्यवस्थित निगरानी सुनिश्चित की जा सकें।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table