www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:31 am

Search
Close this search box.

दंगल में दूसरे दिन भी दर्जनों पहलवानों के पैतरे देखने जुटी भारी भीड़

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। तीन दिवसीय आयोजित दंगल के दूसरे दिन लगभग एक दर्जन पहलवानों ने अपना-अपना दम खम दिखाये इस दौरान दंगल देखने वालों के काफी भीड़ जुटी। वहीं रामनगर के सपा विधायक पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने पहुंचकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
बदोसराय के अशर्फीलाल यादव जनता मांटेसरी स्कूल में कोटवाधाम के महंत खुटपुट बाबा एवं जिला पंचायत सदस्य विजय यादव के द्वारा आयोजित दंगल के दूसरे दिन प्रदेश के कई जिलों के पहलवानों ने मैदान में उतरकर अपनी ताकत दिखाई। दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती कोटवा धाम के संदीप पहलवान एवं गोरखपुर के सोमदीप पहलवान के मध्य हुई  संदीप पहलवान ने सोमदीप को जमीन दिखा  दिया।
इसके बाद पंजाब के पहलवान जग्गा सिंह एवं हिमाचल प्रदेश के राठी बाबा के मध्य हुई जिसमें राठी बाबा ने बाजी मारकर तालियां बटोरी। अगली कुश्ती गोंडा के शिवम मिश्रा एवं कानपुर के गनी पहलवान के मध्य हुई जिसमें गनी पहलवान ने बाजी मारी। अगली कुश्ती राजस्थान के सोनू पहलवान एवं कलियर शरीफ के फकीर बाबा के मध्य हुई इसमें फकीर बाबा ने  जीत हासिल की।
सहारनपुर के मोहम्मद वकास व दिल्ली के विक्की के मध्य हुई जिसमें विकास ने बाजी मारी। अंतिम कुश्ती नेपाल के लगी थापा एवं राजस्थान के शमशेर के मध्य हुई जिसमें  लकी थापा ने शमशेर को पटखनी दी।
इस मौके पर लल्लन वर्मा अमरेंद्र प्रताप सिंह एवं दुर्गेश दिक्षित ने पुरस्कार देकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table