साले ने बहनोई पर लगाया जबरन नगदी व गृहस्थी का समान उठा ले जाने का आरोप
जैदपुरकी। युवक ने अपने बहनोई पर उसकी अनुपस्थिति में घर में जबरन घुसकर नगदी व गृहस्थी का सामान उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए जैदपुर थाना पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है
प्राप्त जानकारी अनुसार मामला जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुरवा गांव का है। जहां के निवासी विपिन कुमार पुत्र हरिनाम ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने बहनोई के साथ पाइप लाइन का काम करता था। जिसमें आगे मजदूरी के पैसे को लेकर पूर्व में कुछ विवाद हुआ था। जिसके संबंध में बीते 7 अगस्त को विपिन के घर पर कोई नहीं था। उसी दिन समय रात्रि करीब 11 बजे उसके बहनोई द्वारा उनके घर का सारा सामान जिसमें नगदी, गृहस्थी तथा पत्नी के जेवरात आदि उठा ले गए। वही जब इसकी जानकारी वापस घर पहुंचने पर हुई तो परिवार के होश उड़ गए। जिसके बाद विपिन कुमार ने पत्नी सहित थाना में पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।