www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:33 am

Search
Close this search box.

विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की दो दिवसीय बैठक हुई संपन्न

विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की दो दिवसीय बैठक हुई संपन्न

बाराबंकी। सतरिख के टीआरसी महाविद्यालय में विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की दो दिवसीय प्रांत की बैठक 10 व 11 अगस्त को प्रांत अध्यक्ष कन्हैयालाल नगीना की अध्यक्षता एवं प्रांत मंत्री देवेंद्र के संचालन में 8 सत्रों में पूर्ण हुई। जिसमें संगठन के 25 जिले के लगभग 300 प्रमुख पदाधिकारी बैठक में सहभाग किया।
शनिवार को पतंजलि योग आश्रम बाराबंकी के पूज्य संत चेतनानंद व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अरुण नेटके,क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र,प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप,प्रांत अध्यक्ष कन्हैयालाल नगीना प्रांत,कार्याध्यक्ष राजदेव एवं सह प्रान्त प्रचारक संजय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
पूज्य संत चेतनानंद कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है। सेवा स्वालंबन व सामाजिक समरसता के कार्य और गति से सेवा बस्तियों में प्रारंभ हो।
विहिप के केंद्रीय मंत्री अरुण नेटके, क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रान्त संगठन मंत्री विजय प्रताप, आरएसएस के प्रांत सह संजय आदि ने भी अपने अपने संबोधन में तमाम बातें बताईं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र धर्माचार्य प्रमुख जितेंद्र,क्षेत्र जैविक कृषि प्रशिक्षण प्रमुख चंद्रभान,प्रांत कार्याध्यक्ष राजदेव,प्रांत उपाध्यक्ष ईशा मित्तल ओमप्रकाश रामगोपाल,प्रांत सह मंत्री अवनीश प्रवीण बृजेश,मातृशक्ति संयोजिका दीप्ति,दुर्गावानी संयोजिक मुद्रा सहित सभी आयाम के क्षेत्र प्रांत व जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table