www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 2:06 am

Search
Close this search box.

तेज रफ्तार प्लास्टिक बैग लदा ट्रक अनियंत्रित हो पलटा, जख्मीं हुए चालक खलासी घंटों रहे फंसे

मसौली, बाराबंकी। आसाम से कानपुर प्लास्टिक के दाने लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बघौरा ओवरब्रिज के निकट असुंतलित होकर पलट गया जिसमे चालक, खलासी दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये दुर्घटना के बाद हाइवे एक घंटे से अधिक समय तक वनवे रहा।
बताते चले कि रविवार की दोपर्ह करीब दो बजे अयोध्या की ओर से आ रहा ट्रक नंबर यूपी 41 बी टी 5732 बघौरा ओवरब्रिज के निकट असुंतलित होकर पलट गया जिसमे लदी एल एल डी पी ई प्लस्तिक के दाने की बोरियो हाइवे पर काफी दूर तक बिखर गयी जिससे हाइवे पर करीब एक घंटे तक आवगमन ठप्प रहा इस दौरान हाइवे वनवे रहा। दुर्घटना मे चालक राकेश कुमार पुत्र ज्ञानेश्वर, खलासी का मो0 अलीम पुत्र मोहर्रम अली निवासी कोटवा सड़क थाना राम सनेही घाट गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार खलासी मो0 अलीम का बाया पैर ट्रक की बाड़ी मे फंस जाने से काफी मशक्क्त के बाद निकाला गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table