www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:25 am

Search
Close this search box.

महिला ने देवर पर साथियों के साथ मिलकर लाठी डण्डों से पीटने का लगाया आरोप

नाली अवरुद्ध करने पर एतराज करने पर हिसंक हुए देवर का कारनामा

टिकैतनगर, बाराबंकी। देवर पर आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने पुलिस से तहरीर देकर शिकायत की है कि देवर ने उनके घर की नाली का पानी निकास अवरुद्ध कर दिया। मना करने पर साथियों के साथ मिलकर पूरे परिवार को लाठी डण्डों से बुरी तरह मारा पीटा। जिसकी तहरीर देकर की गआ शिकायत पर भी पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना टिकैत नगर क्षेत्र के अंतर्गत सराय नेता मऊ गांव के निवासी मोहम्मद मुस्लिम की पत्नी रिहाना ने आरोप लगाया है कि हमारे देवर मतीन पुत्र असगर अली द्वारा दबंगई के तौर पर बारिश का पानी जो निकलता है बंद कर दिया। जिससे नाली का गंदा पानी कमरे में भर रहा है। चारों तरफ दीवारों में भी सीलन आ रही है और दीवालों से भी रिसकर पानी अंदर आ रहा है। यहीं नही सीलन से नीव दरकने से दीवार गिरने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है।  जिससे छोटे-छोटे बच्चे जो घर में रहते हैं जिनकी जान को भी दीवार दरकने की संभावनाओं से खतरा उत्पन्न हो गया है। पीड़िता के बताए अनुसार जब उसने इस पर विरोध किया तो देवर मतीन ने तमाम लोगों के साथ हमला बोलते हुए पूरे परिवार को बुरी तरह  लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा। जिसकी लिखित शिकायत थाना टिकैत नगर पुलिस से शिकायत किया है।
पीड़िता रेहाना ने थाना टिकैतनगर पर भी आरोप लगाया है कि शिकायत करने के बाद भी हमलावर देवर मतीन पर भी कार्रवाई नहीं की। जिससे उसके हौसले बुलंद हैं और आए दिन मारने पीटने पर अमादा रहते हैं। प्रार्थनी न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table