www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 2:09 am

Search
Close this search box.

संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में उतराता मिला युवक का शव

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर चैकी के अंतर्गत ग्राम हबीबपुर के निकट से बह रही शारदा सहायक डबल नहर की झाल से एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की सुबह देवकहा मजरे नहामऊ के चैकीदार  परमेश्वर पुत्र तुलसीराम की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने झाल के पानी मे बुरी तरह फंसे शव को कड़े मशक्क्त के बाद निकाल कर शिनाख्त की कोशिश की परन्तु शव की पहचान नही हो सकी। युवक के दाहिने हाथ पे कलावा व  गले में जानेव व हरे रंग की शर्ट पहनी थी कई दिन पूर्व पुराना शव होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था।
इस विषय में जानकारी करने पर  वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है जो नहर के पानी के तेज बहाव मे बह कर आयी है। शव की पहचान अभी नही हो सकी है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table