राजाकासिम ने बाग्लादेश में मारे गए हिन्दू भाई बहनों के लिए की दुआ
बाराबंकी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चें के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष राजाकासिम ने पीरबटावन अल्प संख्यक मोर्चें के कार्यालय पर बाग्लादेश में मारे गए हिन्दू भाई बहनों के लिए अल्लापाक से दुआ की। सभी को अल्लाह ताला जन्नत अता फरमायें और उनके घरवालों को सब्र और सभी बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं की जान माल कि हिफाजत की दुआ माँगी गई दुआ मौलाना गुलाम रजा साहब ने की।
इस मौके पर फजल हुसैन (फैजी), सहजादी रूकसार, दानिस सिद्दीकी, मो0 सीको, मो0 मुजीब, मो0 सुहेल, मो0 अहमद, इस्लामुद्दीन, मो0 एजाज, अब्बास अली, मो0 नूरेमन, मो0 जुबेर खाँ के साथ प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Author: cnindia
Post Views: 21