फसल उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार में सर्वाधिक उपयोगिता आईपीएम एवं विषमुक्त खेती है: श्रवण कुमार
कृषि निवेश मेला एवं ब्लाॅक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बाराबंकी। हैदरगढ़ स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं उ.प्र.मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हैदरगढ़ ब्लाॅक प्रमुख रामदेव सिंह एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष के.के.सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार द्वारा खरीफ में कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं सामयिक कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में किसान भाइयों को अवगत कराते हुये बताया गया कि वर्तमान समय में फसल उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार को लेकर सर्वाधिक उपयोगिता आईपीएम एवं विषमुक्त खेती की है। उप कृषि निदेशक ने आईपीएम की विभिन्न विधियों के बारे में भी अवगत कराया। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ अश्वनी सिंह ने धान की सीधी बुवाई से होने वाले लाभ एवं लागत में कमी के सम्बन्ध में किसान भाइयों का अवगत कराया। साथ ही जैविक खाद एवं गौ आधारित खेती के बारे में भी बताया।
कृषि वैज्ञानिक डाॅ रूपन रघुवंशी ने मिलेट्स की खेती एवं मिलेट्स उत्पादों की प्रोसेसिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डाॅ रिंकी चैहान ने ड्रिप इरीगेशन के माध्यम से जल संरक्षण करते हुये सिंचाई के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया। साथ ही मौसम की बदलती परिस्थितियों के अनुकूल खरीफ में धान की उन्नत प्रजातियों की भी जानकारी उपलब्ध कराई। खण्ड विकास अधिकारी हैदरगढ़ ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ब्लाॅक प्रमुख रामदेव सिंह द्वारा कृषकों से अपील की गई। वर्तमान सरकार किसानों के हित के लिये अग्रसर है किन्तु किसान भाइयों की भी जिम्मेदारी है कि वह सम्बन्धित विभागों से प्राप्त लाभ के बारे में जागरूक रहकर समय से अपने आवेदन को नियमों के अनुरूप प्रेषित करें। ताकि उन्हें समय से लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर रागी, सावां, कोदो आदि मिलेट्स मिनीकिट का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, हैदरगढ़ कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ अश्वनी कुमार सिंह, डाॅ रूपन रघुवंशी, डाॅ रिंकी चैहान, खण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता, हैदरगढ़ ब्लाॅक के सहायक विकास अधिकारी कृषि, सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक एवं महिला कृषक उपस्थित रहे।
इसी तरह किसान कल्याण केन्द्र, त्रिवेदीगंज पर भी मेला-कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसमें ब्लाक प्रमुख, त्रिवेदीगंज के सुनील सिंह, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ अश्वनी सिंह, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅ समीर पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, जिला सलाहकार कैलाशनाथ पाण्डेय, त्रिवेदीगंज ब्लाॅक के सहायक विकास अधिकारी कृषि के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।