www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

19/09/2024 2:22 pm

Search
Close this search box.

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी में दी गई श्रद्धाजंलि

बाराबंकी। बुधवार को सतरिख स्थित टीआरसी लाॅ काॅलेज में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारत पाकिस्तान के विभाजन के समय होने वाले अभूतपूर्व मानवीय स्थानान्तरण के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि दी गई। संगोष्ठी के पश्चात् निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विधि छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधि महाविद्यालय के प्रबन्धक डा. सुजीत चतुर्वेदी तथा प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चतुर्वेदी ने कहा कि 14 अगस्त, 1947 को आजादी के एक दिन पूर्व भारत को विभाजन का दंश झेलना पड़ा जो भारत के लोगों द्वारा झेली गई अपार अमानवीय पीड़ा की एक गम्भीर याद दिलाता है। स्वीकृत आंकड़ों के अनुसार 14 अगस्त, 1947 को 5 लाख लोगों ने प्राण गवाएं। जिनको श्रद्धाजंलि देने के लिए 2021 से प्रतिवर्ष विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है।
संगोष्ठी को विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अश्वनी कुमार गुप्ता, डा. दीपमाला श्रीवास्तव, नवीन कुमार सिंह, अमजद अंसारी, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने भी सम्बोधित किया।
तत्पश्चात् एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधि महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table