कोठी, बाराबंकी। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनपद बाराबंकी के सभी सरकारी भवनों व प्राइवेट स्कूल कॉलेज तथा मदरसों सहित हर घर तिरंगा फहराने के साथ भारत माता के जयकारे केसाथ तिरंगा लहराया मिठाईयां बांटी गई जानकारी के अनुसार बता दें की 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिद्धौर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों थानो नगर पंचायत सिद्धौर चेयर मैन रमन्ता रावत ने ध्वजारोहण किया। इओ सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत कोठी में ग्राम प्रधान शिवनंदनी ने पंचायत भवन पर ध्वजारोहण करने के तत्पश्चात लगभग एक किलोमीटर पैदल यात्रा कर अमृत सरोवर पहुंचकर ध्वजारोहण किया। वहीं ऐसे में ग्राम पंचायत कुम्हरावा में पंचायत भवन में पूर्व कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन रामनाथ वर्मा, कंपोजिट विद्यालय में महिला प्रधान सुनीता पटेल, बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विक्रम सिंह, आदर्श इंटर कॉलेज उस्मानपुर में प्रधान सीता शर्मा, विबियापुर थाना ग्राम पंचायत रुबीना बानो, असौरी प्रधान मोहम्मद इसरार, लाखूपुर प्रधान सरस्वती देवी, ग्राम पंचायत पडरावां स्कूल और अमृतसरोवर में प्रधान आशा सिंह, सरायमीर प्रधान अनिल कुमार रावत, कोठी थाने परिसर में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, देवकली ग्राम पंचायत वीरेंद्र कुमार वर्मा, मीरापुर ग्राम पंचायत स्कूल और पंचायत भवन में संतोष कुमार चैरसिया, अजौवा ग्राम पंचायत प्रधान गणेश वर्मा, मदारपुर रोशन जमा खा प्रधान निर्मल वर्मा, अचकामऊ ग्राम पंचायत प्रधान संजय दादा, मझिंयावा ग्राम प्रधान अशरफ खा, मोहब्बतपुर ग्राम पंचायत प्रधान सुनील रावत, कुतबापुर ग्राम पंचायत प्रधान काशीराम रावत, मदारपुर बहादुर सिंह प्रधान राजकिशोर वर्मा, मुबारकपुर प्रधान प्रतिनिधि रमन वर्मा ऐसे कई ग्राम पंचायत व पंचायत भवन तथा अमृत सरोवर में झंडारोहण फहराकर लोगों में मिठाइयां बांटी।
मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख रमेश चंद्र वर्मा, भाजपा कोठी मंडल अध्यक्ष कमल सिंह पटेल, मोहम्मद नईम, पूर्व प्रधान राकेश भारती, प्रधान मायाराम, रावत सरोज रावत, संजय वर्मा सहित सैकड़ो लोग पहुंचकर अमृत सरोवर ध्वजारोहण किया।