बाराबंकी। बृहस्पतिवार को हर साल की तरह इस साल भी नवीन सब्जी मंडी में हर्षोल्लास के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जहा सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों पर झंडारोहड़ किया व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जयकारों के साथ में लोगो का उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर सद्दाम राईन ने मंडी पहुंच कर व्यापारी किसानों के साथ झंडारोहड़ किया। मौके पर मौजूद इकराम, आमिर, लाला, पप्पू, आरिफ, अनीस, कल्लू, शकील, उस्मान आदि लोग उपस्थित रहे।
Author: cnindia
Post Views: 32