जैदपुर, बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के बेरी गांव में किसान मुकेश कुमार वर्मा पुत्र रतीभान वर्मा द्वारा 26 सागौन को कटवाने के लिए वन विभाग से परमिट प्राप्त किया गया। और फिर शुक्रवार से काटन शुरू हुआ। जिसमें 26 के बजाय 38 पेड़ो को काटकर धराशाही कर दिया गया।
वही वन विभाग और पुलिस के मिली भगत के चलते बेखौफ वन माफिया वृक्षों को काटकर धाराशाही कर दिया। इधर जब इसकी जानकारी वन विभाग से ली गई। तो वन विभाग पहले तो मामले में टाल मटोल करते नजर आएं। वही मामला को उजागर होता देख आनन फानन में मौके पर रेंजर धर्मेंद्र कुमार, वन दरोगा दीपक गौड़, बीट प्रभारी सुरेंद्र नाथ सैनी, मुंशी अवधेश कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर आंकलन किया। जिसके बाद किसान पर 72 हजार रुपए का जुर्माने की कार्यवाही की गई।
इनसेट
लचर कार्यशैली से बेखौफ वन माफियाओं का क्षेत्र में बोलबाला कायम
जैदपुर। वन विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों का वन माफिया शह पाकर दिनरात धरा को वृक्षों से विहीन करने पर तुले हुए है। जब मामला उजागर होता है तो मात्र मामूली जुर्माने की कार्यवाही कर आरोपी का साथ देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं।