www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:44 am

Search
Close this search box.

बरसात में तमाम मार्ग जर्जर हुए

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। भाजपा की मोदी व योगी सरकार के तमाम प्रयासों पर नौकरशाहों की लापरवाही व कार्य के प्रति हीलाहवाली बट्टा लगाती नजर आ रही है। जिसमें बरसात के आरम्भ में ही तमाम मार्ग जर्जर हो खतरनाक हो हादसों को दावत देते नजर आ रहे हैं। इनकी मरम्मत की तरफ से जिम्मेदार लोकनिर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारियों ने आंखें मूंद किसी हादसे का इंतजार करते नजर आ रहे है।
बताते चलें कि जहां कोठी कस्बे से हैदरगढ़ मार्ग कोठी से औश्वनाश्वर महादेव मंदिर मोड़ तक काफी जर्जर है। जिसपर दो पहिया वाहन लेकर निकलना दिन में ही खतरों को दावत देने वाला है। तो वहीं भिटरिया से दरियाबाद वेद स्कूल बाबा प्रयाग दास की कूटी के सामने बारिश से सड़क कट गई है और उसमें किनारे पर जानलेवा खड्ढ़ा हो गया है। उस स्थान से आने जाने वाले  राहगीरो को खतरा बना है। इस स्थान के  भिटरिया की तरफ से आ रहे है तो सावधानी ना बरती तो दुर्घटना के शिकार होने की पूरी संभावना है। इसी तरह भिटरिया से दरियाबाद रोड जगह जगह बरसात के चपेट में आकर कट गई है जहां पर सावधानी रखी अगर सावधानी से नहीं निकले तो दोपहिया चार पहिया सभी के लिए जान घातक बनी हुई है।
इसको लेकर क्षेत्रवासियों से लेकर तमाम भद्र गणमान्यों की शिकायत पर अभी तक जिम्मेदार संज्ञान तक नहीं ले पाए हैं। जबकि योगी सरकार का सख्त आदेश है जिम्मेदार अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी जरूर दें ना कि आफिस में केवल एसी का मजा लेते पगार उठाएं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table