सिद्धौर, बाराबंकी। सावन माह के पंचम व अंतिम सोमवार को कस्बा सिद्धौर स्थित भगवान भोले शिव के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर भोर पहर से ही जलाभिषेक व पूजन अर्चन करने को शिवभक्तों कि भीड़ उमड़ पड़ी।
स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर स्थिति में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भक्तों ने कतारबद्ध होकर भक्ति भाव के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।इस दौरान ऊं नमः शिवाय हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।इसके अलावा भक्तों द्वारा मंदिर परिसर पर आयोजित किए गए। भंडारे में भक्तों ने प्रसाद स्वरूप पूड़ी सब्जी व मिष्ठान आदि ग्रहण किया।
इस मौके पर मंदिर के महंत अनिल पुरी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यनाम सिंह वर्मा, गुड्डू, डॉ राजेंद्र प्रसाद वर्मा, तेजबक्श वर्मा, हल्का लेखपाल आनंद प्रकाश सहित थाना असन्द्रा प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, सिद्धौर चैकी प्रभारी राम प्रकाश मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।