कोठी, बाराबंकी। तू डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर थाना क्षेत्र के चंद लकडकट्टे द्वारा हरे-भरे प्रबंधित वृक्षों पर वन विभाग व पुलिस विभाग की आंखों में धूल झोककर क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने पर तुले हैं। लकड़कट्टो की टीम इतनी सक्रिय रहती है। पल भर में भारी भरकम वृक्षों को सफाई कर जमी दोज कर देते हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस विभाग टीम ने लकड़ी लदी गाड़ी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि एक तरफ जहां पर सभी ग्रामीण व कर्मचारी अधिकारी पवित्र रक्षाबंधन के पर्व को शांत पूर्ण ढंग से मनाने में लगे थे तो वहीं पर कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ स्थित पूर्व पशु बाजार में चंद लकड़कट्टे रक्षाबंधन के पर्व को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी व्यस्त थे, तभी लकड़कट मौका देखकर एक हरा भरा प्रतिबंधित आम के वृक्ष को बगैर वन विभाग व पुलिस विभाग को इतला किये धराशाई कर दिया। वहीं सूचना जब ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को मिली तो तत्काल मौक पर पहुंचते देख लकड़कट्टे भागने में सफल रहे। वन विभाग की टीम ने लकड़ी लदे वाहन को हिरासत में लेकर कोठी थाना में सुपुर्द कर दिया है वही कोठी पुलिस कहना है मुकदमा दर्ज कर लकड़कट्टो के खिलाफ कार्यवाही की गई है।