रामसलीघाट, बाराबंकी। नगर पंचायत रामसलीघाट के भिटरिया से दरियाबाद नेशनल हाईवे औवर ब्रिज से से लेकर चंदौली वार्ड तक किसी भी खंम्बे की कोई भी लाइट पिछले डेढ़ महीने से नहीं जल रही है।
जबकि इस संबंध में नगर पंचायत के जिम्मेदार के साथ-साथ नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञान प्रकाश यादव को भी अवगत कराया गया जिन्होंने आश्वासन दिया की शीघ्र सही कर दी जाएंगे फिर भी आज तक लाइट सही नहीं हुई जिससे यह बात साबित होती है कि नगर पंचायत का काम पूरी लापरवाही के साथ किया जाना प्रत्यक्ष दिख रहा है वहीं अगर सूत्रों की माने तो यहां नगर पंचायत क्या हुआ सबके लिए आफत खड़ी हो गई समस्याओं पर समस्याएं गिरी हुई हैं फिर भी एक भी समस्या का निराकरण नगर पंचायत के जिम्मेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है साथ ही भिटरिया से दरियाबाद रोड बेल्लहा चैराहा तक इंटरलॉकिंग का कार्य दोनों पटरी का अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है साथ ही सुमेरगंज से भिटरिया के बीच में इंटर लाकिंग संपूर्ण ना होकर आधी अधूरी साथ ही नाले तो साफ कराए गए फिर भी नालों में कचरा भरा हुआ है जल भराव की स्थिति बनी हुई है वही जो नाले बनाए जा रहे हैं वह भी मानक के अनुरूप न बनकर घटिया तरीके से निर्माण कराया जा रहा है ठेकेदारी कौन कर रहा है किसकी कर रहा है सब कुछ हवा हवाई किसी भी पत्रकार को कोई जानकारी देने की जरूरत का कार्यदाई संस्था द्वारा नहीं की जा रही है वर्तमान समय भिटरिया से हैदरगढ़ रोड का नाला निर्माण घटिया तौर से किया जाना प्रत्यक्ष दिख रहा है। बुद्धिजीवी वर्गों द्वारा जिला अधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार से की है कि इसकी पूरी तरह जांच करा कर विकास कार्यों को नगर पंचायत के कराया जाए ताकि एक आदर्श नगर पंचायत का रूप रामसनेहीघाट ले सके।