रामनगर, बाराबंकी। हैदराबाद से साइकिल यात्रा करते हुए 18 वे दिन अयोध्या धाम पहुंचे करुणाकर व सुभाष का रामनगर निवासी बल्लू बाबा ने फूलों की माला पहनाने के बाद अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया। रामभक्तों का कहना कि हम लोगों ने यह संकल्प लिया था कि जब मंदिर निर्माण पूर्ण होने के बाद श्री राम लला विराजमान हो जाएंगे तो साइकिल यात्रा करेंगे इसी के सापेक्ष 17 दिन पूर्व हैदराबाद से साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी इस दौरान प्रतिदिन सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के बाद आज अट्ठारहवें दिन हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम पहुंचे हैं प्रभु श्री राम ने हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण की है। श्री राम के दर्शन करने के बाद हमारी सारी पीड़ा दूर हो गयी। यहां तक आने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। स्वागत के दौरान विशाल अवस्थी हरीश तिवारी विवेक शुक्ला रामवीर डमरु आदि लोग मौजूद रहे ।