बरेली खबर : बदबू आने पर दी गई पुलिस को सूचना, आरोपी की तलाश,
बरेली के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में एक स्त्री की हत्या करके फरार हो गया. दो दिनों तक स्त्री का शव होटल के रूम में सड़ता रहा, और जब बदबू आने लगी तो दरवाजा खोला गया.और पुलिस को दी गई खबर
बरेली: यूपी के बरेली में शहर के बीचों बीच स्थित होटल के अंदर एक युवती की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित होटल प्रीत पैलेस में महिला की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या की गई है. हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई.
बरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित होटल प्रीत पैलेस में मुस्लिम युवक एक महिला की हत्या करके फरार हो गया. दो दिनों तक युवती का शव होटल के रूम में सड़ता रहा, और जब उससे बदबू आने लगी तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई. युवती की हत्या की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ साथ फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.
बरेली के होटल में युवती की धारदार हथियार से हत्या
पुलिस के अनुसार, बरेली शहर में रोडवेज बस स्टैंड के पास होटल प्रीत पैलेस में अज्ञात युवती की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के बाद फरार हुआ मोहम्मद आलम कुरैशी भी होटल के पास स्थित मोहल्ला आजमनगर का रहने वाला है. होटल में कमरा बुक कराते समय जमा किए गए आधार कार्ड से आलम कुरैशी की पहचान हुई है. हालांकि, रूम लेते वक्त लड़की की कोई आईडी जमा नहीं कराए जाने से होटल प्रबंधन की भूमिका भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
हाटल प्रबंधन की भूमिका पर उठे सवाल
पुलिस होटल के मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ में जुटी है. होटल मालिक करनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को मोहम्मद आलम की आईडी से उनके यहां कमरा किराये पर लिया गया था. युवक के साथ करीब 28 साल की युवती भी पहुंची थी. नियमानुसार, ऐसे मामले में रूम में रुकने वाले सभी लोगों की आईडी जमा कराई जानी चाहिए, लेकिन होटल स्टाफ ने ऐसा नहीं किया.
होटल का दरवाजा खोलने पर सभी रह गए हैरान
रूम लेने के बाद मोहम्मद आलम ने किसी वक्त अंदर युवती की किसी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और दरवाजा बंद कर वहां से फरार हो गया. सोमवार को आलम कुरैशी होटल से बाहर जाता दिखा था. कर्मचारियों ने यह सोचकर कमरे की ओर ध्यान नहीं दिया कि लड़की अंदर है. मंगलवार को जब कमरे से दुर्गंध आना शुरू हुई तो थाने में सूचना दी गई. पता होते ही एसपी सिटी राहुल भाटी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. दरवाजा खोले जाने पर कमरे के अंदर बिस्तर पर युवती की खून से लथपथ लाश बरामद हुई. उसके कपड़े अस्तव्यस्त थे और गला कटा हुआ था.
मुस्लिम समुदाय की हो सकती है युवती?
एसपी सिटी ने बताया कि युवती का शव 8 से 10 घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है. मौके से बुर्का भी मिला है, इससे माना जा रहा है कि मारी गई युवती भी मुस्लिम समुदाय की हो सकती है. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने छानबीन कर हत्यारे के बारे में जानकारी जरूरी जुटा ली है. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. युवती की हत्या को लेकर होटल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध है. मामले में प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है.