रामनगर, बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में एक्स-रे मशीन का उद्घाटन पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने। यह खबर क्षेत्र के चारों तरफ होने से जनता का कहना है की पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में एक्सरे मशीन का उद्घाटन करने के साथ साथ एलएफटी व केएफटी का भी उद्घाटन किया।
तहसील रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने विधि विधान से फीता काटकर एक्सरें एव पैथोलॉजी मसीन का शुभारंभ किया। इसके पश्चात चल रहे ईएमटी व पायलट का दो दिवसीय प्रशिक्षण में बाराबंकी, बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर के ईएमटी व पायलट को संबोधित करते हुए कहा आप लोग गांव के अंतिम छोर तक शीघ्र पहुंच कर गरीब और जरूरतमंद को प्राथमिक उपचार देकर उनको अस्पताल पहुंचते हैं।
आपातकालीन परिस्थिति में समय से पहुंचकर लोगों की जान बचाते हैं आप लोग आपातकालीन में बिना घबराए अपना मनोबल बनाए रखें। सभी लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर लोगों को सुविधा प्रदान करें। उन्होंने कहा जनता की समस्याओं के लिए मैंने कई बार को पत्र लिखा मांग किया। इससे हमारे क्षेत्र की जनता को कम खर्चे में बेहतर इलाज मिल सकें। सभी को एक्सरें व पैथोलॉजी को सुविधा प्रदान होगी। उन्हें जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा। प्रयास रहेगा की अल्ट्रासाउंड मशीन भी केंद्र पर लग जाए।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के अधीक्षक डा मुकुंद पटेल, डॉ आशीष सिंह, रामानुज सिंह, प्रभात सिंह, एग्स सरे मशीन टेक्निशियन पुष्प लता, लैव टेक्नीशियन आशीष तिवारी, फार्मासिस्ट अल्ताफ, संजय मिश्रा, एसयम यशपाल सिंह, आनंद यादव, सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।