बाराबंकी। समाजवादी पार्टी की विचारधारा गरीब,किसान,मजदूर,नौकरीपेशा और आम जनमानस के पोषण और कल्याण की है न की सरकारी तंत्र को साजिश के तहत कॉरपोरेट घरानों के हाथो में सीमित करने की उक्त कथन विकास खंड देवा की ग्राम धन्नीपुरवा, दासखंड, बरवास,पनवारी कुटी में अपनी विधायक निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़को का लोकार्पण करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा।
Author: cnindia
Post Views: 11