मसौली, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के व्यस्तम चैराहा मसौली पर स्थित जसवंत ढाबे के निकट एक 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ मृतका मानसिक रूप से बीमार थी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के शव मे पड़े कीड़ो को देखकर प्रतीत होता था शव कई दिन पुराना है।
शुक्रवार की दोपहर ढाबा संचालक की सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने हाइवे पर स्थित मसौली चैराहा पर बने परिवहन निगम के बूथ स्टाप के पीछे एक महिला का शव पड़ा हुआ है मृतका के शरीर से आ रही दुर्गंध एव शरीर मे पड़े कीड़ो से प्रतीत हो रहा था कि शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, कस्बा प्रभारी अनिल सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका की पहचान नही हो सकी है तथा लोगो के मुताबिक मृतका का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जो काफी दिनों से चैराहे पर ही घुमा करती थी।