बाराबंकी। राजकीय जिला पुस्तकालय का संयुक्त रूप से एमएलसी इ.अवनीश कुमार सिंह, डीएम सत्येन्द्र कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी आदि ने औचक निरीक्षण किया।
गुरुवार को एमएलसी, डीएम एवं प्रशिक्षु आईएएस ने संयुक्त रुप से राजकीय जिला पुस्तकालय स्थित संग्रहालय, वाचनालय कक्ष एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया। वहां की स्वच्छता, रख रखाव, व्यवस्था, सुसज्जित एवं शांत परिवेश एवं पाठकों की उपस्थिति देखकर सभी ने प्रबंधन की जमकर तारीफ की। वैसे आगमन की पहले से ही जानकारी रही। पाठकों ने पुस्तकालय के दो कक्ष में एसी के साथ वाटर कूलर, पंखे, राउटर तथा तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकों की कमी के सन्दर्भ में उन्हें जानकारी दी।
जिसपर उन्होंने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से पूर्व पुस्तकालय को सभी सुविधाओं से युक्त आदर्श पुस्तकालय में परिणित करने का आश्वासन पाठकों को प्रदान किया। एमएलसी एवं जिलाधिकारी ने राजकीय जिला पुस्तकालय को अपग्रेड एवं सुसज्जित करने के लिए भौतिक संसाधनों को चिन्हित कर पुस्तकालयाध्यक्ष को सूची तैयार करने के तथा कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को आगणन तैयार करने के निर्देश दिए।
वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के मार्गदर्शन के लिए प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी ने पुस्तकालय में समय एवं सहयोग देने का आश्वासन दिया।जबकि पाठको की मांग पर एमएलसी व डीएम ने पुस्तकालय खुलने का समय प्रातः 8 से सांय 6 बजे तक निर्धारित करने के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिसके लिए अतिरिक्त मानव संसाधन भी शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
साथ ही शौचालय एवं प्रांगण की साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए नगरपालिका से एक सफाई कर्मी नियुक्त करने का निर्देश दिया।
यही नहीं राजकीय जिला पुस्तकालय का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय जिला पुस्तकालय रखने के लिए भी शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने की बात कही।