www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:11 am

Search
Close this search box.

कोलकाता मे लेडी डॉक्टर के साथ हैवानियत पर उमड़ा जनाक्रोश

कैण्डिल मोर्चा  निकालकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दी श्रद्धांजलि
सर्वोच्च न्यायालय व आरोपी के वकीलों पर भी लोगों के दिखाई दिया आक्रोश
बाराबंकी। गुरुवार की शाम नगर के रजिस्ट्री कार्यालय से पटेल तिराहे पर पहुंचकर अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री रितुराज सिंह तथा जिलाध्यक्ष शिव कुमार की अगुवाई मे कोलकाता मे मेडिकल छात्रा की दुष्कर्म व दुशकर्मियों के द्वारा हत्या करने के मामले मे शांतिपूर्वक कैण्डल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताते चलें की प. बंगाल के इस बर्बरतापूर्ण अमानवीय राक्षसी घटना को लेकर जहां पूर देश की जनता का खून व्यवस्था व न्यायिक महकमें के दुर्भाग्यपूर्ण भारी भ्रष्टाचार में बेलगाम होने को लेकर खौल रहा है। वहीं लोंगो को लगने लगा है जब पूरा सरकारी सिस्टम ही करप्ट हो अमानवीय हो गया है तो जनता में एक बार फिर क्रांति की ज्वाला धधकनी चाहिए। गुरुवार शाम को कैंडिल मार्च में उपस्थित कई लोंगों के मन में यही सब चलते नजर आया कि बदलते हालातों में सनातनी अंहिसा के श्लोक को पूरा करते हुए जनता को यह समझ में आना चाहिए कि अहिंसा श्रेष्ठ है लेकिन हिंसक जानवरों में तब्दील हो चुके समाज में जानवरों को दण्ड देना जिसमें प्राण दण्ड भी धर्म द्वारा स्वीकृत है, भी समझना होगा।
वहीं उपस्थित कई लोगों ने देश के सर्वोच्च न्यायालय के ढुल मुल रवय्ये को शर्मनाक बताते हुए प. बंगाल की ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त करने के लिए अपनी-अपनी आवाज बुलंद की। कई लोगों ने कपिल सिब्बल जैसे वकीलों जिनकी इतने अमानवीय मामले में कोर्ट में मजाकिया मूड नजर आया पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों का वकालत जैसे प्रतिष्ठित पेशे में होना ही देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री रितुराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जैसे भी हो छात्रा को इंसाफ मिले और दोषियों के विरुद्ध अधिकतम फांसी देकर छात्रा की आत्मा को शांति मिले ताकि भविष्य मे इस तरह का कृत्य करने मे एक बार दोषियों की रूह कांप जाये। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि मोमिता देश की एक होनहार और उसको भी हवस के भेड़ियों ने नही छोड़ा और कुछ भी हो उसके साथ इंसाफ दिलवाने का काम केंद्र सरकार करें और सभी दोषियों को जल्द से जल्द जेल भिजवाने का काम करें और हो सके तो फास्ट ट्क से सजा ए मौत दिलवाये। साथ ही ऐसी सरकार को भी राष्ट्रपति शासन लगा कर समाप्त किया जाए जिसमें लोगों की सुरक्षा से लेकर मौलिक अधिकारों तक का हनन खुलेआम सरकारी संस्थाओं द्वारा सरकार की मर्जी से किया जा रहा है। श्रद्धांजलि सभा मे हिन्दू महासभा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मंजू त्रिवेदी भी मौजूद रही।
कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, अजय सिंह, मंजू त्रिवेदी समेत सैकड़ो की संख्या मे महासभा से जुड़े महानुभाव उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table