www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 1:52 am

Search
Close this search box.

भाकियू राष्ट्रीयता वादी ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

हैदरगढ़, बाराबंकी। जिले के हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी ने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्रीय रेल मंत्री के नाम  भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विधि चंद्र यादव ने ज्ञापन भी दिया।
आपको बता दें कि हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर इस समय अगर मेमो ट्रेन को छोड़ दिया जाय। अभी यहां के लोगों के लिए तो सिर्फ सप्ताह में तीन दिन चलने वाली माल्दाटाऊन से दिल्ली तक आने जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ही रूकती है। जो क्षेत्र के लोगों के आवागमन को देखते हुये नाकाफी है। कोरोना काल के समय वरूणा एक्सप्रेस को भी बंद कर दिया गया जिससे क्षेत्र के लोगों की तकलीफें बढ़ गई! हैदरगढ़ और आसपास के क्षेत्र से लगभग हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन बाहर आते जाते हैं खासकर राजधानी लखनऊ के लिये, वाराणसी और सुलतानपुर के लिये भी लोग नियमित रूप से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आते जाते हैं लेकिन ट्रेनों का ठहराव न होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
पिछले लोकसभा चुनाव में हैदरगढ़ की जनता की नाराजगी भी देखने को मिली थी। असुविधाओं को देखते हुये यूनियन ने आमजनमानस की सुविधा के लिए रेल मंत्री को भेजे गये ज्ञापन में 8 ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। जिसमें शटल सुपरफास्ट, सद्भावना एक्स्प्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, कोटा -पटना, बेगमपुरा एक्सप्रेस, पटना ग्वालियर एक्सप्रेस, सुलतानपुर अहमदाबाद तथा उपासना एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
अब देखना ये होगा कि भारतीय किसान यूनियन की मांग आखिर कब पूरी होगी? या फिर क्षेत्र के लोगों को ऐसे ही असुविधा का सामना करना पड़ेगा?
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर रामचंद्र सिंह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव जनार्दन गुप्ता के साथ साथ हजारों कि संख्या में किसान और नौजवान और काफी संख्या में पत्रकार बंधु भी उपस्थिति रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table