www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 2:57 am

Search
Close this search box.

निजी विद्यालय का जर्जर छज्जा भरभराकर गिरा, तीन दर्जन बच्चे बुरी तरह जख्मीं

मुख्यमंत्री योगी ने जख्मीं बच्चों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

बाराबंकी। एक प्राइवेट स्कूल का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर स्कूल के करीब तीन दर्जन बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थिति का जायजा लिया और स्कूल भवन को सील करवा दिया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लेकर घायल बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में स्थित अवध एकेडमी स्कूल में शुक्रवार सुबह स्कूल का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जानकारी के मुताबिक स्कूली बच्चे प्रार्थना के लिए छज्जे से होते हुए जीने से नीचे उतर रहे थे। तभी कई बच्चों के एक साथ इकट्ठा होने से अधिक लोड हो गया और छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा। इस हादसे में करीब तीन दर्जन बच्चे बुरी तरह जख्मीं हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायल बच्चों को एंबुलेंस से प्राइवेट और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके साथ ही स्कूल भवन को सील करवा दिया है।
वहीं अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा का स्तर काफी अच्छा था लेकिन यह घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे हम सबको काफी दुख हुआ है गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई।
इनसेट

पहले भी सील हो चुका था विद्यालय
जहांगीराबाद। जानकारी के मुताबिक स्कूल की मान्यता जूनियर हाई स्कूल तक ही थी। उसके बाद भी स्कूल में इंटरमीडिएट तक के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल का भवन भी मानक के अनुरूप न होने के चलते पहले भी सील किया गया था। लेकिन बाद में अधिकारियों से मिली भगत करके स्कूल प्रबंधन ने इसे खुलवा लिया। परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद स्कूल के सभी लोग मौके से फरार हो गए। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया की छज्जे पर ज्यादा बच्चों का वजन हो जाने के चलते वह भरभराकर कर गिर पड़ा। सभी घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के पीछे की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है। जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। स्कूल भवन को सील कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है
इनसेट

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table