www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:03 pm

Search
Close this search box.

चौपाल लगा एसडीएम ने सुनी निवासियों की समस्याएं

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। ग्राम पंचायत की चैपाल में उप जिलाधिकारी ने पहुंच कर लोगों की समस्याएं कुछ नहीं और उन्हें निराकरण के निर्देश दिए हैं।
सिरौली गौसपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अमर देवी में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चैपाल में उप जिलाधिकारी आनंद तिवारी ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। जमीन बरसात गांव में नाली निर्माण गंदगी सहित दर्जनों ऐसी शिकायतें आई हैं जिसमें ग्राम प्रधान की लापरवाही सामने आई है विधवा विकलांग व अन्य पेंशन के लिए भी ग्राम प्रधान की ओर से कोई पहल नहीं की गई।
सफीपुर गांव की वृद्धा मुन्नी देवी ने बताया कि अभी तक उसकी पेंशन नहीं बन पाई है दूसरी शिकायत अमरा देवी गांव की जयकला ने  आवास के संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए आवास दिलाए जाने की मांग किया। वही गांव के ही शिवकुमार शिव अभिलाख ने चकमार्ग की नपाई कर पटाए जाने की मांग किया जिस पर उपजिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल को भेजकर मार्ग की पैमाइश कर काम शुरू करवा दिया। चैपाल के दौरान आवास  नाली  बकाया आवास की मजदूरी बिजली  समाज कल्याण  कृषि विभाग  बाल विकास  आपूर्ति विभाग  राजस्व   जल निगम सहू कुल 46 शिकायतें आई जिसमें से मौके पर विकास विभाग के 4 समाज कल्याण के 6 प्रोबेशन विभाग का एक कृषि विभाग के 10 आपूर्ति विभाग का 1 राजस्व के  मिलाकर कुल 24 शिकायतों का मौके पर निस्तारण   किया गया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी  अदिति श्रीवास्तव सहायक खंड विकास अधिकारी शंभू नाथ पाठक तहसीलदार  मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table