बाराबंकी। जहांगीराबाद स्थित एक निजी स्कूल में छज्जा गिरने से 40 बच्चो के घायल होने की खबर सुनकर पूरे जनपद में हड़कंप मच गया इस दुखद खबर को सुनकर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल बच्चो से मिलकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की और परिजनों से मिलकर इन विषम परिस्थितियों में धैर्य धारण कराते हुए उन्हे आश्वस्त किया कि दुख कि इस घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ खड़ी है।
विधायक धर्मराज ने मौजूद चिकित्सकों की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चो के इलाज में किसी भी प्रकार कोई कोताही और ढिलवाही बर्दास्त नही है उन्हे जल्द से जल्द अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के साथ साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की मांग करते हुए घायल बच्चो के परिजनों को सरकार से 1,1 लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की।