सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। महीनों से बंद पड़ी पानी की टंकी बूंद बूंद को तरस रहे हजारों ग्रामीण।
विकास खंड सिरौलीगौसपुर ग्राम पंचायत किंतूर में सरकार द्वारा ग्राम वासियों को शुद्ध जल पहुंचाने के उद्देश्य से करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी आज शोपीस बनकर रह गई है।
शिवराज विश्वकर्मा ने बताया कि करीब 2 माह से अधिक हो गया है पानी टंकी का मोटर जल गया है हमने कई बार उपकरण खराब होने की जानकारी ब्लॉक सहित अन्य अधिकारियों को दी है परंतु किसी ने पानी टंकी की ओर ध्यान नहीं दिया है जिससे करीब 10 हजार की आबादी पानी की बूंद बूंद के लिए तरसने को मजबूर हैं।
अकील अंसारी ने बताया जैसे तैसे दूर लगे हैंडपंप का उपयोग करके जलापूर्ति करने के लिए लोग विवश हैं, ऐसे में हजारों की आबादी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं परन्तु यहां के लोगों की समस्या की ओर जल निगम के अधिकारी तो दूर की बात है जन-प्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
आशिया बानो ने बताया पानी टंकी मोटर खराब होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोई अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
रब्बू यादव ने बताया कि बहन बेटियां काफी दूर से पानी लेकर आती हैं मोटर खराब होने की वजह से पानी की बहुत बड़ी किल्लत है 50 -50 रुपये हर घर से प्रधान के द्वारा वसूले जाते हैं आखिर मोटर क्यों नहीं बनवाया जा रहा है।
माधुरी ने बताया कि महीनों से पानी टंकी बंद है बूंद बूंद पानी के लिए हम सब तरस रहे हैं।
इस संबंध में प्रधान पति अकरम अंसारी ने बताया है कि जल निगम को लेटर लिखा गया है मोटर जला पड़ा है जल्द ठीक कराया जायेगा।