मसौली, बाराबंकी। ग्राम पंचायत मसौली मे जलजीवन मिशन योजना के तहत डाली जा रही पाइपलाइन डालने के दौरान सहादतगंज फीडर की अंडरग्राउंड विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से दो दर्जन से अधिक गांवो की बिजली देर रात्रि तक ठप्प रही।
बताते चले कि ग्राम पंचायत मसौली मे जलजीवन मिशन योजना के तहत पाईप लाइन डालने का काम चल रहा है हाइवे से कस्बा मसौली जाने वाली पक्की सड़क के किनारे खोदी गयी लाइन के दौरान पावर हाउस से लल्ली चक्की तक गयी अंडरग्राउंड विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी जिससे सहादतगंज फीडर से आपूर्ति होने वाली सहादत गंज, अनूपगंज, रामपुर कतरा, देवकलिया, मुंजापुर, टेरा सानी सहित अन्य गांवो की बिजली सुबह 9 बजे ठप्प हो गयी करीब 6 बजे क्षतिग्रस्त लाइन ठीक होने के बाद आपूर्ति चालू हो सकी इस दौरान करीब 10 घंटे लोग गर्मी आदि से बेहाल रहे। अवर अभियंता लाल जी सिंह ने बताया कि जलजीवन मिशन योजना की कार्यदाई संस्था ने बीना बताये लाइन खोद डाली जिससे अंदरग्राउंड विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी थी जिसे सही कर आपूर्ति सुचारु की गयी है।