www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:12 am

Search
Close this search box.

23 प्राथमिक विद्यालय के भवनों की 06 सितंबर को निलामी के बाद होगा ध्वस्तीकरण कर पुनः निर्माण

मसौली, बाराबंकी। बेसिक शिक्षा विभाग के 23 प्राथमिक विद्यालयो की 6 सितंबर को नीलामी होने के बाद ध्वस्तीकरण कर नये भवनो का निर्माण कराया जायेगा जिसकी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी की गयी है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा द्वारा जारी सूची मे नीलाम् होने वाले प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर, कंडेरा, अम्बौर, बांसा, दादरा, इन्धौलिया, बड़ागांव प्रथम, धरौली, मुबारकपुर, सिसवारा, मुंजापुर, करसंडा, सादामऊ, टेरा सानी, भयारा, देवकलिया, सतबिसाँवा, करपिया, जकरिया, बेहटा, कुरीलपुरी, नौबस्ता के जर्जर भवनो की आगामी 6 सितंबर को नीलामी की जायेगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने बताया कि नीलाम हुए भवनो को एक सप्ताह के अंदर ध्वस्तीकरण के बाद नए भवनो का निर्माण कराया जायेगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table